छिंदवाड़ा के काजीबाद इलाके के पास सोमवार को सीआरपीएफ के गश्ती दल पर आतंकियों ने हमला कर दिया। सुरक्षाबलों ने तुरंत हमले का जवाब देते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया। हालांकि, इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं। हमले के बाद सीआरपीएफ ने इलाके को सील कर दिया गया है। इलाके में आतंकियों की छानबीन की जा रही है।
इस बीच, आतंकवादियों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम के वागूरा इलाके में सीआईएसएफ के गश्ती दल
पर भी हमला किया है। इस हमले में सीआईएसएफ का जवान घायल हुआ है। सुरक्षा बलों ने इस इलाके को सील कर दिया है।
साल बाद आतंकी मुठभेड़ में कमांडिंग ऑफिसर
सेना ने जम्मू-कश्मीर में पांच साल बाद आतंकी मुठभेड़ में कमांडिंग ऑफिसर खोया है। इसके
पहले 2015 में कुपवाड़ा के हाजीनाका जंगल में आतंकी मुठभेड़ में 41 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष महाडिक शहीद हुए थे वे महाराष्ट्र के रहने वाले थे। कर्नल संतोष महाडिक की पत्नी स्वाति ने 2017 में सेना ज्वॉइन की थी।