गोरखपुर-चौरीचौरा के भरतपुर में 6 संदिग्धों में मीले कोरोना के लक्षण


गोरखपुर- गोरखपुर जनपद अंतर्गत चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भरतपुर में कोरोना के 6 सन्दिग्ध मीले हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ०हरिओम पांडेय ने बताया कि ग्राम सभा भरतपुर में मनीष यादव,अशोक,सिकन्दर,राजीव,गौतम व एक अन्य व्यक्ति में तेज बुखार के साथ कोरोना के लक्षण मिले हैं।जांच के लिए उन्हें एम्बुलेंस से 100 शैया टीवी अस्पताल नंदानगर भेज दिया गया है।