जानमाल की धमकी देने पर कार्यवाही की मांग
कुशीनगर-
ग्राम प्रधान भगवानपुर बुजूर्ग श्री राजाराम को गाली गुप्ता देने मारपीट करने व जानमाल की धमकी देने के सन्दर्भ में प्रधान संघ ने आक्रोश जताया है।प्रार्थना पत्र देते हुए प्रधान राजाराम के साथ प्रधान संघ प्रदेश सचिव उमाशंकर त्रिपाठी प्रधान संघ अध्यक्ष सुकरौली प्रदीप सिंह समेत दर्जनों प्रधानों ने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की । बताते चलें की ग्राम प्रधान भगवानपुर इस कोरोना महामारी में दर्जन भर लोंगों को प्रा. पा. में कोरेनटाईन करवा रहे हैं इसी बीच ढाडा कोरेनटाईन सेन्टर से गांव का ही एक व्यक्ति चौदह दिन का कोरेटाईन होकर गांव आता है जिसे फिर से गांव के स्कुल पर कोरेनटाईन करने का दबाव गांव के ही कुछ मनबढ़ व दबंग किस्म के लोग गोलबन्द होकर गाली गलौज देने लगे मारपीट करने लगे जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान जी द्वारा 100नम्बर पर की गई तत्पश्चात शिकायती प्रार्थनापत्र थानाध्यक्ष महोदय अहिरौली बाजार को की गई है ।
कुशीनगर-ग्राम प्रधान को जानमाल की धमकी, कार्यवाही की मांग