राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने उपेंद्र दत्त शुक्ला के परिजनों से मिल बंधाया ढांढस


गोरखपुर- उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ला के निधन पर शोक जताया है ।उनके पैतृक आवास ग्राम-सरयां तिवारी , जनपद-गोरखपुर पहुँच कर उनके पुत्र अरविन्द शुक्ल ,अमित शुक्ल व परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस दिलाया ।उन्होंने कहा कि उपेंद्र दत्त शुक्ला जी भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे,पूरा जीवन उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लिए संघर्ष किया,उनके निधन से पार्टी को में एक अपूर्णीय क्षति हुई है,पार्टी में उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है।